main slideउत्तर प्रदेश

नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु एवं हक हमारा भी तो है !

बांदा, दिनांक 02-11-2022   माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार विधिक जागरुकता के माध्यम से नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु एवं हक हमारा भी तो है” विशेष महाअभियान एवं 12 नवम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार अभियान भी चलाया जा रहा है। जनपद बांदा में इस महाअभियान का शुभारम्भ माननीया जिला जज / अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमती कमलेश कच्छल द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, बांदा श्रीमान कमलेश दुबे, अपर जिला जज-प्रथम श्रीमान मोहम्मद अशरफ अंसारी, अपर जिला जज- एससी० / एसटी0 श्रीमान मोहम्मद कमरुज्जमा खॉन, अपर जिला जज- ई०सी० एक्ट श्रीमान निरन्जन कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमान हेमन्त कुमार कुशवाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट- प्रथम श्रीमान नदीम अनवर, सचिव–जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमान बी०डी० गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय श्रीमती गरिमा सिंह, सिविल जज जू०डि० श्रीमती अनुजा सिंह, अतिरिक्त सिविल जज जू०डि० सुश्री शालिनी, अतिरिक्त सिविल जज जू०डि० सुश्री सौम्या मिश्रा के साथ सदस्य, स्थायी लोक अदालत श्रीमान रामप्रताप गुप्ता उपस्थित रहे। यह महाअभियान दो सप्ताह तक संचालित रहेगा।

जिसके अन्तर्गत समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर, दूरस्थ ग्रामों में एवं मलिन बस्तियों में विधिक जागरुकता शिविरों का आयोजन कर आमजन को उनके विधिक अधिकारों से जागरुक किया जायेगा । प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयं सेवक श्री अरशद खॉन, श्रीमती सुमन शुक्ला, श्रीमती बुशरा जैदी, श्री अशोक त्रिपाठी, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री नदीम अहमद के साथ कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकण, बांदा की ओर से वरिष्ठ लिपिक श्रीमती कविता अग्रहरि, डी०ई०ओ० श्री राशिद अहमद, श्री नासिर अहमद, श्री मनीष कश्यप व श्री विनोद उपस्थित रहे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button