प्रेस विज्ञापित

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु !

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 खण्ड पर तीसरी लाइन के सम्बन्ध में इंजीनियरिंग कार्य किये जाने के कारण ग्वालियर से 20 से 22 दिसम्बर,2024 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भिंड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी तथा ग्वालियर से 22 दिसम्बर,2024 को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भिंड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button