Political Reasons : केजरीवाल ने कहा मैं कोई अपराधी नहीं हूं… जाने पूरी खबर
नयी दिल्ली। Political Reasons : केजरीवाल ने कहा मैं कोई अपराधी नहीं हूं… जाने पूरी खबर… दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस बात पर जोर दिया कि ऐसा प्रतीत होता है कि सिंगापुर में एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए उन्हें ‘‘राजनीतिक कारणों’’ के चलते अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कोई अपराधी नहीं हूं।’’ केजरीवाल ने कहा कि सिंगापुर में ‘विश्व नगर शिखर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए उन्हें उस देश की सरकार ने आमंत्रित किया है।
Political Reasons : सिंगापुर यात्रा की अनुमति देने में विलंब के पीछे राजनीतिक कारण प्रतीत होता है: केजरीवाल
जहां वह विश्व नेताओं के समक्ष ‘दिल्ली माडल’ पेश करेंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे। केंद्र के उनकी यात्रा के लिए अनुमति देने में विलंब करने से नाराज केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए कहा कि वह पिछले एक महीने से अनुमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Illegal digital in India : चीनी नागरिक को जारी किया गया लुकआउट नोटिस, जाने पूरी मामना
केजरीवाल ने कहा, ‘‘ मैं कोई अपराधी नहीं हूं, मैं एक मुख्यमंत्री और देश का एक स्वतंत्र नागरिक हूं। मुझे सिंगापुर जाने से रोकने का कोई कानूनी आधार नहीं है, इसलिए इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण प्रतीत होता है।’’ सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने जून में केजरीवाल को इस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था।
Political Reasons : यह सम्मेलन अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाला है
यह सम्मेलन अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को पहले दिन आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आमतौर पर विदेश यात्राओं पर नहीं जाते, लेकिन सिंगापुर सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहते हैं क्योंकि यह देश के विकास से जुड़ा है।
Political Reasons : केजरीवाल ने कहा मैं कोई अपराधी नहीं हूं… Kejriwal said I am not a criminal… The conference is scheduled to be held in the first week of August