अपराध
उधार के पैसे न लौटाने पर युवक को मारपीट कर कार में डालकर ले गये दबंग , पीड़ित ने एसपी से की शिकायत,अभी तक दर्ज नहीं हुआ मुकदमा !
किशनी – थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी फूलन देवी पत्नी गिरन्द शाक्य ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व गांव के ही निवासी व हाल निवासी देवपुरा मैनपुरी योगेंद्र पुत्र मचान सिंह ठाकुर,अनुज व अंशुल पुत्रगण योगेंद्र ठाकुर उनके घर पर आये और उधार के पैसे मांगने को लेकर उनके पति के साथ मारपीट कर कार में डालकर ले गये।फूलन देवी ने बताया कि उनके पति को आरोपियों ने छोड़ दिया है और वह रविवार को कोतवाली में मिल गये हैं पर मारपीट और करन्ट लगाने से उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी है वह गुमसुम हो गये है। उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।कार्रवाई न होने पर उन्होंने एसपी से मुलाकात की जहां से थाने जाने को कहा गया।रविवार रात को पीड़ित परिवार के साथ कमलपुर के कई ग्रामीण थाने पहुंचे पर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।अभी तक पीड़ित का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।