Bihar:वैशाली जिले में बुलेट बाइक और सोने की चेन नहीं देने पर दहेज दानव ससुराल वालों ने नव-विवाहिता को जहर देकर मौत की घाट उतार दिया और घर छोड़कर सभी फरार हो गए है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के हासिमलाही गांव की है। बुधवार रात में दहेज के लिए ससुराल वालों ने मारपीट किया, उसके बाद जहर देकर नव-विवाहिता की हत्या कर दी है. हत्या की जानकारी आसपास के लोगों ने उसके मायके वालों को दिया है, जिसके बाद मायके वालों ने विवाहिता के ससुराल पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।