पांच माह तक शादी का झांसा देकर दलित युवती के साथ युवक करता रहा यौन शोषण !
बिछवा – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते वर्ष के अगस्त माह में एक युवक शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर उसे भगा ले गया और पांच माह तक शारीरिक यौन शोषण करता रहा। शादी की वात करने पर वह मारपीट कर गाड़ी में बैठाकर हाइवे किनारे छोड़ गया। घर पहुंच कर बीएससी की छात्रा ने परिवारी जनों को दी मामले की जानकारी ।पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।
पीड़िता ने थाने में दी तहरीर अन्य लोगों से भी दबाव में कराना चाहता था यौन शोषण
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीती 28 अगस्त 2022 को प्रतीक पुत्र राजीव सक्सेना निवासी फर्दपुर शादी का झांसा देकर मुझे बहला फुसलाकर भगा ले गया और मुझे अपने घर पर रखा और मेरे साथ गलत काम किया। उसके बाद वह मुझे मोहन नगर गाजियाबाद ले गया। वहां पांच महीने तक योनि शोषण करता रहा। जव मैंने शादी के लिए कहा तो टालता रहा। साथ ही मंदिर में शादी भी कर ली। उसके बाद उसने अपने भाई अमन से भी संबंध बनाने का दबाव डाला। जब उसने विरोध किया तो उसने मारा पीटा और गाली गलौज भी की।
वीती 28 फरवरी को गाड़ी में बैठाकर फर्दपुर हाइवे के किनारे छोड़ गया। मैं पैदल अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पहले से ही गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इस घटना में प्रतीक के पिता राजीव , मां अनीता, बहन दीप्ति बहनोई राहुल भी शामिल थे। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है गुमशुदगी पहले से दर्ज है मामले की छानबीन की जा रही है उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।