punjab

दहेज के लिए एक मां और उसके 10 महीने के मासूम बेटे को तेल डालकर-जिंदा जला दिया

पंजाब:पंजाब के मानसा जिले गांव बुर्ज भलाई के में दहेज के लिए एक मां और उसके 10 महीने के मासूम बेटे को तेल डालकर जिंदा जला दिया गया। घटना सोमवार सुबह की है। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उधरए पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने खुद ही आग लगाई। थाना झुनीर पुलिस को दी शिकायत में बठिंडा जिले के गांव चक्क हीरा सिंह वाला निवासी नाजर सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी पवनदीप कौर (28) की शादी छह साल पहले मानसा जिले के गांव बुर्ज भलाई के निवासी हरप्रीत सिंह के साथ की थी। शादी के दौरान उसने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था। पवनदीप और हरप्रीत को 10 महीने का गुरकीरत सिंह नाम का बेटा भी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button