उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर बिजली के लिए हर डिस्काम को पांच करोड़ रुपए मिलेगा

लखनऊ । पावर कॉर्पोरेशन (discom) ने अपने सभी डिस्काम को पांच – पांच करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। इससे गांव में बेहतर बिजली सप्लाई हो सके। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर तक 4456 ट्रांसफार्मर (discom) बदले गए है। जबकि अप्रैल से अगस्त के बीच 05 महीनों में 1,46,136 ट्रांसफार्मर को बदला गया है। अगस्त में गर्मी की वजह से बिजली की डिमांड 22151 मेगावाट तक पहुंच गई थी।

न्यूनतम डिमांड 8608 मेगावाट रही है, जो कि विगत 10 वर्षों की औसत मांग के सापेक्ष लगभग दोगुनी है। कोशिश है कि इस दौरान कोई फाल्ट न आए। उन्होंने बताया कि इस कार्य में तेजी लाकर अब तक किसानों के 2176 निजी नलकूपों को विद्युत कनेक्शन दिया गया है। जिससे कि परेशानी बढ़ जाए। मंत्री ने ऐलान किया है कि यह धनराशि प्रत्येक डिस्कॉम के वार्षिक प्लान के अतिरिक्त होगी।

खासकर नलकूप और खेती के लिए मिलने वाली बिजली में कोई परेशानी न आए। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मध्यांचल, पूर्वांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल और केस्को को पांच – पांच करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। एके शर्मा ने कहा कि कम बरसात के कारण किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई में परेशानी न हो, इसके लिए उनके निजी नलकूप कनेक्शन में तेजी लाई जा रही है।

इसमें अधिकारियों की किसी भी प्रकार की कोताही एवं बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इससे किसानों को पर्याप्त बिजली मिलेगी, फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी भी उपलब्ध हो सकेगा। इसमें से पूर्वांचल में 466, मध्यांचल में 477, दक्षिणांचल में 823, पश्चिमांचल में 410 कनेक्शन दिए गए है। इसके अलावा अप्रैल से अगस्त, 2022 तक किसानों के निजी नलकूप के 18,846 कनेक्शन दिए गए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button