Bihar:पटना के दानापुर में लखनऊ के एक खाद्य व्यापारी ने छठे तले मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान विमल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि विमल कुमार किसी अनहोनी की डर से सुदामा पैलेस के छठी मंजिल से बुधवार की देर रात अपनी जान बचाने के लिए कूद पड़े। इसी क्रम में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस लखनऊ से उनके परिजनों को आने का इंतजार कर रही है।