राज्य

खाद्य विपणन अधिकारी शामली प्रज्ञा शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में गेहूं खरीद हेतु 30 क्रय केंद्र स्थापित किए गए

कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिलाधिकारी शामली श्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत गेहूं क्रय से संबंधित बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी शामली प्रज्ञा शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में गेहूं खरीद हेतु 30 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें खाद्य विभाग के 06, पी०सी०एफ० के 16, पी०सी०यू० के 05 एवं भा०खा०नि० के 03 क्रय केंद्रों को अनुमोदित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 2025-26 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 प्रति कुं० गत वर्ष से 150 रु० प्रति कुं० की वृद्धि। गेहूं क्रय अवधि 17 मार्च 2025 से 15 जून 2025 तक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का लक्ष्य- 15000 मी०टन है, अब तक जनपद में 45.529 मी0 टन की खरीद हो चुकी है। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी क्रय केंद्रों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए कड़े निर्देश देते हुए कहां की किसानों को जागरुक करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद सुनिश्चित हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन कितने किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ, कितने किसानों से गेहूं खरीद हुई, कितने कुंतल गेहूं खरीद हुई, कितने किसानों का पेमेंट हुआ आदि सभी सूचना की रिपोर्ट भी प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एडीएम ने क्रय केंद्रों को समय से खोलने साथ ही कृषकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखेने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देशित किया कि गेहूं क्रय केन्द्रों पर कोई अनियमितता न पायी जाये। अन्यथा की दशा में प्रतिकूल संज्ञान लिया जायेगा।

आयोजित बैठक में एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव,जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा,सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता शामली शिवम मलिक सहित सभी क्रय केंद्र प्रभारी/जिला प्रबंधक सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के उपरांत अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारी के साथ कैराना और मंडी शामली में गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया आवश्यक व्यवस्था को देखा मौके पर संबंधित से गेहूं खरीद के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुये दिशा निर्देश दिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button