उड़ने वाली कार(उड़ने-वाली-कार) मिनटों में तय होगा हजारों किलोमीटर का सफर

दुनिया की पहली उड़ने वाली थ्री-व्हीलर स्पोर्ट्स कार को आखिरकार टेस्टिंग के लिए उड़ान भरने की मंजूरी मिल गई है. इस फ्लाइंग कार(उड़ने-वाली-कार) का नाम स्विचब्लेड है. इसे अमेरिका की कंपनी सैमसन स्काई ने तैयार किया है. कंपनी इस पर 14 साल से काम कर रही थी. आइये जानते हैं इस फ्लाइंग कार की खासियत.
यह कार 322 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती है. जमीन पर इसे तीन पहियों की मदद से भी आसानी से चलाया जा सकता है. इसकी लंबाई 5.1 मीटर और चौड़ाई 1.8 मीटर है. इसे घर में बने गैरेज में भी आसानी से रखा जा सकता है. जमीन पर इसकी स्पीड 201 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
एयरपोर्ट पर ले जाने के बाद इसके पंखों और पूंछ को खोला जा सकता है. इसे खुलने में महज तीन मिनट का वक्त लगता है. इन पंखों और पूंछ की मदद से ये आसमान में आसानी से उड़ सकती है. पिछले महीने स्विचब्लेड को अमेरिकी सरकार के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन मंजूरी मिली है. इसके 113-लीटर ईंधन टैंक को फिर से भरने की आवश्यकता होने से पहले यह 450 मील (724 किमी) की दूरी तय करने में सक्षम है.
स्विचब्लेड अब कई परीक्षणों से गुजारा जाएगा. इस परीक्षण में इसे जमीन पर एक टैक्सी की तरह चलाकर देखा जाएगा और आसमान में उड़ा कर भी देखा जाएगा. इसकी टेक ऑफ स्पीड 88 मील प्रति घंटे होने का अनुमान है. यह 13,000 फीट (4 किमी) की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. लैंड होने पर यह जल्दी से ड्राइविंग मोड में बदल सकता है.
कंपनी के मुताबिक, 52 देशों और अमेरिका के सभी 50 राज्यों के 2,100 लोगों ने पहले से ही इस कार को खरीदने के लिए बुक कर दिया है. टेस्टिंग के बाद ही इसकी बिक्री की मंजूरी मिलेगी. कंपनी ने बताया कि शुरुआती खरीदारों में नासा के इंजीनियर, एयरलाइन पायलट और कई उद्योगपति शामिल हैं.
स्विचब्लेड को सड़क पर ले जाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और इसे उड़ाने के लिए पायलट लाइसेंस की आवश्यकता होगी, जो सार्वजनिक या निजी किसी भी तरह के एयरपोर्ट से उड़ाया जा सकेगा. प्रत्येक स्विचब्लेड किट की कीमत लगभग 170,000 डॉलर यानी करीब साढ़े 13 करोड़ रुपये होगी. इसमें इंजन, ट्रांसमिशन, एवियोनिक्स, इंटीरियर और सैमसन बिल्डर असिस्ट प्रोग्राम शामिल है.