main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Flooding due to heavy rain : गुजरात के 9 जिलों में रेड अलर्ट, जाने क्या हुआ…

नई दिल्ली। Flooding due to heavy rain : गुजरात के 9 जिलों में रेड अलर्ट, जाने क्या हुआ… महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल और असम के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं। महाराष्ट्र में मानसून आने के बाद से अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, गुजरात के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारी बारिश के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है। असम में 2.10 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। देश में मानसून को आए 46 दिन हो चुके हैं।

Flooding due to heavy rain :  बारिश से महाराष्ट्र में 102 की मौत

16 जुलाई तक सामान्य रूप से 294.2 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन यह आंकड़ा 335.2 मिमी पहुंच चुका है। इस लिहाज से सामान्य से 14 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालांकि यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे चार राज्यों में सूखे जैसे हालात हैं। देश की कुल आबादी का करीब 38 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं चार राज्यों में रहता है। मध्य प्रदेश में 15 दिन से तेज बारिश हो रही है। प्रदेश में अब तक 12.76 इंच बारिश हो चुकी है। यह अब तक की सामान्य बारिश 10.81 इंच से 18 प्रतिशत ज्यादा है।

Bundelkhand Expressway : नए संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश: मोदी…

राज्य के 49 जिलों के 196 शहरों और कस्बों में बारिश हुई। नर्मदापुरम के इटारसी में सबसे ज्यादा 8 इंच पानी बरसा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में भी तेज बारिश दर्ज हुई। इंदौर में शुक्रवार सुबह साढ़े 8 से शाम 5.30 बजे तक 6.3 (0.24 इंच) मिलीमीटर पानी गिरा। इसे मिलाकर 21 घंटे में 1.4 इंच पानी गिरा। सीजन में अब तक 14.4 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम केंद्र ने शनिवार को नर्मदापुरम संभाग के लिए आरेंज अलर्ट और भोपाल संभाग सहित मालवा, निमाड़ और महाकौशल इलाके के 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया।

Flooding due to heavy rain :  अनुमान है कि राज्य के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुककर तेज बारिश हो सकती है।

राजस्थान में इस साल अच्छी बारिश हो रही है। अब एक भी जिला सूखा नहीं है। 21 जिलों में सामान्य से अधिक, जबकि 12 में सामान्य बारिश हुई है। राज्य में अब तक 146.39 मिमी के मुकाबले 194.07 मिमी बारिश हो चुकी है। अभी मानसून के 75 दिन बाकी हैं। इस सीजन में 30 से 45 दिन भी अच्छी बारिश हुई तो बारिश का आंकड़ा औसत के पार होगा।

Murder of wife and brother : पुलिस के सामने किया बड़ा खुलासा…

श्रीगंगानगर में 10 घंटे में 260 मिमी, यानी 10.2 इंच पानी बरसा। इससे जुलाई में बारिश का 44 साल पुराना रिकार्ड टूटा। जुलाई में 1978 में 4.2 इंच बारिश हुई थी। बारिश से शहर में पानी भर गया। सेना और ठैथ् की 8 टीमें निकासी में जुटीं हैं। स्कूलों की छुट्घ्टी कर दी गई है। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में भी शुक्रवार को रुक-रुककर बारिश होती रही।

Namaz in Lulu Mall : नमाज के बाद संगठनों की धमकी, जाने पूरी खबर

राज्य में जयपुर के साथ-साथ उदयपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और सिरोही में तेज बारिश का अनुमान है। वहीं अलवर और श्रीगंगानगर में फिर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button