राज्य
पांच वर्ष पूर्व पति को शराब पिलाकर जमीन का करा लिया था बैनामा

किशनी:नगर पंचायत के गांव खडेपुर, वार्ड 6 निवासी रूपवती पत्नी स्वo वीरेंद्र सिंह शाक्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पति शराब पीने के आदी थे । उनका कहना है कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के गांव नगला गवे निवासी राकेश कुमार शाक्य पुत्र ना मालूम उनके डेढ़ बीघा खेत पर कब्जा करने के लिए आगये।
पैसे लेने के बाद भी बैनामा न करने पर पीड़ित ने की पुलिस शिकायत
जब उन्होंने रोका तो आरोपी ने बताया कि पति को शराब के लिए रूपयों की जरूरत थी वह उनको रुपए देते रहे और उनके पति से उसने बैनामा करा लिया।विधवा पीड़िता का आरोप है कि उनके पद से धोखाधड़ी कर बना कराया गया था जबकि उनका उसकी जमीन के बदले कोई पैसा नहीं दिया गया है उनका कहना है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है इसलिए राकेश के खिलाफ धोखा देने का मुकदमा दर्ज किया जाए।पुलिस मामले की जांच कर रही है।