उत्तर प्रदेश

दो सड़क हादसों में पांच लोग घायल

बांदा। मुख्य मार्ग के पास पनगरा गांव में बुधवार को तड़के सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। बोलरो में बैठे चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें यूपी-112 पुलिस ने एंबुलेंस से अतर्रा सीएचसी पहुंचाया। उधर, अतर्रा में रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवक घायल हो गए। इनमें दो की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फतेहपुर के रसूलपुर गांव के रहने वाले दिनेश दीक्षित (55) पुत्र रामगोपाल और शरदकांत किसी काम से बोलेरो पर नरैनी जा रहे थे। बोलेरो दीपू (30) पुत्र शिवनंदन चला रहा था। बुधवार को सुबह करीब 5 बजे बांदा-नरैनी मुख्य मार्ग पर पनगरा गांव के पास गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर शरदकांत लघुशंका के लिए नीचे उतर गया। इसी बीच बांदा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में सीधी टक्कर मार दी। बोलेरो पर बैठे चालक दीपू व दिनेश दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलेरो सड़क किनारे खंती में चली गई। यूपी-112 पुलिस ने गाड़ी में फंसे दिनेश और दीपू को निकालकर अतर्रा सीएचसी में भर्ती कराया। ट्रक का पता नहीं चला। नगर के सौरभ शुक्ला (19) पुत्र अमर बहादुर, शिवम (20) पुत्र इंद्र प्रसाद कुशवाहा, राहुल (18) पुत्र देवराज सविता मंगलवार की देर शाम स्कूटी से जा रहे थे। बांदा रोड में डिग्री कॉलेज के पास सामने से आ रही बांदा डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। तीनों जख्मी हो गए। पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से सौरभ और शिवम को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। थाना इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button