उन्नाव -: माखी थाना क्षेत्र में पांच माह की बच्ची की गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों में बच्ची की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। वहीं, मृतका की मौसी ने परिवार की एक महिला पर आपसी झगड़े के दौरान बच्ची को फेंकने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने आरोप को नकारा, जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई
माखी थाना क्षेत्र के निवासी पवन कुशवाहा की पांच माह की बच्ची जूही की बुधवार सुबह चारपाई से गिरकर मौत हो गई। मां संगीता, अपनी बहन रेनू व देवर विनेश के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्ची के पिता पवन मुंबई में रहकर काम करते हैं। मासूम की मौत को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हैं। संगीता की बहन रेनू (मृत बच्ची की मौसी) ने परिवार की ही एक महिला पर मंगलवार शाम आपसी विवाद में बच्ची को फेंकने और उसी वजह से मौत होने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि मृत बच्ची के पिता को सूचना दी गई है, वह मुंबई से आ रहे हैं।
मौसी ने परिवार की महिला पर झगड़े के दौरान लगाया फेंकने का आरोप
एसओ माखी संदीप मिश्रा ने बताया कि पांच माह की मासूम की गिरकर मौत हुई है। मां की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी तक की जांच में बच्ची को फेंकने जैसी किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी जरुर पढ़ें !
-
किन्नरों की वसूली से परिवहन विभाग बना अनजानMarch 27, 2025
-
गठित कमेटी मामले की जांच रिपोर्ट जल्द ही देगी – DMMarch 27, 2025
Utkarsh DwivediDecember 5, 2024