main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी सहित पांच आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ । यूपी में बुधवार को लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी सहित पांच आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। आईएएस प्रभास कुमार को लखनऊ का नया सीडीओ बनाया गया है। वह अभी तक गाजीपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर सेवाएं दे रहे थे। इसी तरह, लखनऊ के सीडीओ रहे आईएएस मनीष कुमार बंसल को मेरठ के नए नगर आयुक्त का पदभार दिया गया है। अलीगढ़ के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को नगर आयुक्त अलीगढ़ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। नगर आयुक्त मेरठ अरविंद चौरसिया को हटाकर प्रतीक्षारत किया गया है। इसके पहले मंगलवार को प्रदेश सरकार ने राजस्व परिषद के कुछ न्यायिक फैसलों पर सवाल उठाए जाने के बीच परिषद में तैनात दो आईएएस अधिकारियों को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया। राजस्व परिषद में लखनऊ जिले से जुड़े एक वाद के निर्णय को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए गए हैं। इसी तरह कुछ अन्य वाद को शासन स्तर पर नोटिस लेने की चर्चा है। इस बीच मंगलवार को 1985 बैच के आईएएस अधिकारी व राजस्व परिषद में सदस्य डॉ. गुरदीप सिंह व 2006 बैच के प्रमोटी आईएएस अधिकारी व परिषद में सदस्य (न्यायिक) राजीव शर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। दोनों ही अफसरों को नई तैनाती नहीं दी गई है। हालांकि अचानक इन अफसरों को हटाए जाने के कारणों को स्पष्ट नहीं किया गया है। गुरदीप अगले महीने दिसंबर में और राजीव अगले वर्ष जुलाई में रिटायर होने वाले हैं। उधर, लखनऊ से जुड़े निर्णय में अपील की तैयारी की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button