अपराधबडी खबरें

चौकी इंचार्ज और सिपाही पर जानलेवा हमले में फौजी सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

विचार सूचक – फतेहपुर – जिले के नहर पुल पर खड़ी कार सवारों को टोकना चौकी इंचार्ज को भारी पड़ गया l कार से उतरे फौजी समेत पांच लोगों ने दरोगा और सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया l मौके पर बकेवर थाने की फोर्स पहुंची और सभी आरोपियों को दबोच लिया l पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने मारपीट व जान से मारने की धमकी आज धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है l बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई चौकी में तैनात प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात वह हमराही कांस्टेबल शिवानंद पाठक के साथ मोहर्रम ड्यूटी पर भैसौली गांव जा रहे थे l

इसी बीच रास्ते में 2 मई नहर पुल के पास एक कार खड़ी दिखाई दी l दरोगा ने पास जाकर ड्राइवर को ठोकते हुए कागजात दिखाने को कहा तो कार सवार भड़क गए, और नीचे उतर कर अब अभद्रता व धक्का-मुक्की करने लगे l दरोगा और सिपाही के विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए गिरेबान पकड़कर मारपीट करने लगे l चौकी इंचार्ज ने मारपीट की जानकारी बकेवर थाने में दी l इस पर थाने से पहुंची पुलिस फोर्स ने मारपीट करने वाले कार सवार पांच लोगों को पकड़कर कार समेत थाने ले गई l थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कार सवारों ने पुलिस के साथ मारपीट की है l आरोपियों में कानपुर जिले के थाना बउसर के नेवादा गांव निवासी धर्मेंद्र पाल इसी गांव के जय चंद्र पाल के साथ बिजौली गांव निवासी मनीष पाल, अंकित पाल के अलावा ककरहिया गांव का अनुज पाल शामिल है l सभी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा मारपीट जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button