राष्ट्रीय

भारत में पहली संसद (Parliament )का पहला सत्र 13 मई 1952

भारत के लोकतंत्र में आज 13 मई 2023 की तारीख अधिक ऐतिहासिक महत्व है. आज ही के दिन 1952 में भारत की पहली संसद (Parliament ) का पहला सत्र आयोजित हुआ था. यह भारत के इतिहास में आधुनिक लोकतंत्र के आगाज का दिन माना जाता है. उसी सत्र में गणेश वासुदेव मावलंकर देश के पहले लोकसभा स्पीकर बने थे और उन्हीं के नेतृत्व में पूरी संसदीय कार्यवाही हुई थी. यह सत्र भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक विशिष्ठ दिवस के तौर पर जरूर दर्ज हो गया था.

जवाहरलाल नेहरू ने भी ली थी शपथ
इस सत्र का समय मावलंकर के स्पीकर बनने के अलावा सदस्यों के शपथ ग्रहण में गुजरा था, फिर भी बहुत सारे सांसद उसी दिन शपथ नहीं ले सके थे. दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 10:45 बजे शुरू हुई. पहले दिन शपथ लेने वालों में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल भी थे. मावलंकर ने सांसदों को शपथ दिलाने की शुरुआत करने से पहले कहा कि जहां तक संभव होगा वे सभी सदस्यों का नाम सही ढंग से लेंगे, फिर भी कोई गलती हो जाए तो

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button