सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना पर पहला ऑपरेशन हुआ सफल लोगों ने किया खुशी का इजहार
मैनपुरी – घिरोर – सरकार की मंसा स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर से बेहतर हों इसके लिए सरकार और डॉक्टर लगातार प्रयत्नशील हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना पर अब सिजेरीयन प्रसव की हुई शुरुआत आपको बताते चलें कि कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना पर सर्जन डॉ पूजा हजारे , एनेस्थेटिक डॉ विकास यादव के विशेष प्रयास से ऑपरेशन थियेटर तैयार हुआ और इसके बाद बुधवार को प्रथम ऑपरेशन सकुशल संपन्न हुआ । जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मिष्ठान का वितरण किया ।
सर्जन डॉ पूजा हजारे ने बताया कि सरकार की मंशा है कि सीएचसी स्तर पर ऑपरेशन से डिलीवरी संभव हो जिससे जिला अस्पताल पर लोड कम हो और जनता को अपने नजदीकी सेंटर पर सुविधा उपलब्ध हो । आज हमारी टीम के द्वारा यहां पर पहला ऑपरेशन किया गया है । हालांकि उक्त प्रसूता की ऑपरेशन से दूसरी डिलीवरी है। हमारा पहला प्रयास रहता है कि डिलिवरी सामान्य हो लेकिन क्रिटकल केस में ऑपरेशन ही एकमात्र सहारा होता है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज रश्मि पत्नी सर्वेद्र निवासी छोटी कुरावली का आपरेशन कराया गया जो की सफल रहाअब गर्भवती महिलाओ को जिला स्तर पर जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी अब सी एस सी गोधना पर ही यह सुबिधा मिलेगी आपरेशन सफल होने के बाद लोगो ने मिठाईया बाटी तथा ख़ुशी जाहिर की इस मौके पर डॉक्टर पूजा यादव, डॉक्टर करतार सिंह, पुष्पेंद्र यादव, चंद्रभान सिंह, फार्मासिस्ट रविंद्र सिंह, और अन्य स्टाफ मौजूद रहा