नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia)के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम के क्रिकेटर्स का भारत को लेकर प्यार कोई नया नहीं है. हर साल कंगारू टीम के तमाम बड़े खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलने आते हैं. भारत दौरे पर वो यहां के व्यंजनों का भी जमकर लुत्फ उठाते हैं. गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के लिए पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम भारत पहुंच चुकी है. बेंगलुरू में चेक-इन करने के बाद इस टीम ने पहले ही दिन प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. क्रिकेट के साथ-साथ होटल में खाने को रसगुल्ला मिल जाए तो फिर क्या बात है. जी हां, ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बैट्समैन डेविड वार्नर ने होटल पहुंचते ही सबसे पहले भारतीय डिजर्ट रसगुल्ले का लुत्फ उठाया.
डेविड वार्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक रसगुल्ले से भरे कटोरे की तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट के साथ वार्नर ने कैप्शन में लिखा, “डिनर के बाद स्वीट्स. क्या मुझे ये ट्राय करना चाहिए. प्लीज मुझे कुछ सुझाव दीजिए.” इस पोस्ट पर इंग्लैंड की टीम की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा ने लिखा, “रस मलाई और काजू बर्फी मेरी फेवरेट है.”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. दोनों देश भारतीय सरजमीं पर छह साल बाद आमने-सामने हैं. पैट कमिंस के कंधों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान है. टीम इंडिया का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे. जब-जब यह दोनों देश आमने-सामने आते हैं तो स्लेजिंग भी काफी ज्यादा होती है. विराट कोहली ने कंगारुओं के घर पर अपने आक्रामक तेवरों से खूब सुर्खियां बटोरी थी. देखना होगा कि इस बार दोनों देशों के बीच किस प्रकार की आक्रामकता देखने को मिलती है.
गावस्कर-बॉर्डर सीरीज में भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ झटपटा रहे हैं. कुछ महीनों पहले उन्होंने यह बयान भी दिया था कि उनका सपना भारत को उन्हीं के घर पर टेस्ट सीरीज हराने का है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली इस टीम ने इंडिया की कंडीशन को समझते हुए काफी होमवर्क भी किया है. यह टीम अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजों के साथ भारत में खेलने के लिए आई है.