अंतराष्ट्रीय
सूडान से भारतीयों का पहला जत्था INS सुमेधा से जेद्दा के लिए रवाना

सूडान:सूडान (Sudan crisis) में फंसे भारतीयों समेत दूसरे विदेशी नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया में तेज़ी आई है. सूडान से 278 भारतीयों का पहला जत्था भारतीय युद्धपोत INS सुमेधा से जेद्दा के लिए रवाना हो गया है. दरअसल, भारत सरकार ने अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है.
श्रद्धानंद की ओर से दाखिल याचिका,वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग
पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि हमारी प्राथमिकता अपने लोगों के सुरक्षित वापस लाने की है और इसकी मुहिम शुरू हो चुकी है. सूडान में जारी गृहयुद्ध के बीच तीन दिन के युद्धविराम का ऐलान किया गया है.