main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

Siddhu Moosewala मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी, आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया

चंडीगढ़। पंजाब के मानसा जिले में दिनदहाड़े 20 गोली मारकर सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला(Siddhu Moosewala) की हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद से पूरा पंजाब हाई अलर्ट पर है। इस बीच सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी हो गई है। आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आरोपी मनप्रीत को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। वह सोमवार पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए छह लोगों में शामिल था। उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 जून को भोपाल, 2 जून को जबलपुर रहेंगे प्रवास पर

बता दें कि 29 मई को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला पर मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास अंधाधुंध फायरिंग की गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला(Siddhu Moosewala) के नाम से जाना जाता है उनका मंगलवार को अपने गांव मूसेवाला में अंतिम संस्कार किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अंतिम यात्रा में करीब एक लाख लोग शामिल हुए थे।

पिता ने की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग-

इससे पहले सोमवार को सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर उनके बेटे की मौत की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की थी। इसके अलावा सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने यह भी मांग की है कि मामले की जांच हाई कोर्ट के एक मौजूदा जज द्वारा की जाए। वहीं सिद्धू के पिता बेटे की सुरक्षा वापस लिए जाने को लेकर भी सवाल किया है।

उन्होंने ये भी मांग की है कि जिन अधिकारियों ने मूसेवाला(Siddhu Moosewala) की सुरक्षा वापस ली उनकी भी जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सुरक्षा वापस लेने के आदेश को सार्वजनिक करने वाले अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। साथ ही इस घटना को गैंगवार से जोडऩे के लिए पंजाब के डीजीपी वीके भावरा पर भी सवाल उठाए। डीजीपी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश और गैंगवार को बताया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button