पटनाबडी खबरेंबिहारराज्य

पटना में हई ताबड़तोड़ फायरिंग

पटना । पटना (speedy) के दीघा इलाके में सोमवार की देर रात ताबड़तोड़ (speedy) फायरिंग हुई है। बैक टू बैक करीब 8 से 10 राउंड गोली चलाई गई है। सन्नी राय, अभिषेक, नीरज पासवान, जीतू यादव सहित 6 से 7 अपराधी थे। ये सभी नाकट गोप के गुर्गे हैं। जान का खतरा पहले से था। करीब डेढ़ महीने पहले ही दीघा थाना से सुरक्षा मांगे थे, पर नहीं मिला।

अपराधियों ने अपने निशाने पर सीमेंट व सरिया बेचने वाले निराला ट्रेडर्स के मालिक परमेश्वर कुमार उर्फ परमेश्वर राय को अपने टारगेट पर ले रखा था। रात के अंधेरे में अपराधियों की मंशा परमेश्वर की हत्या करने की थी। वारदात की जानकारी मिलते ही दीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह भी आए।

गोलियों का खोखा भी बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस इस केस की जांच कर रही है। फिर घर जाने के लिए वो निकल ही रहे थे। उसी बीच सामने से रोड क्रॉस कर अपराधी आए और अचानक से उन्हें टारगेट कर गोली चलानी शुरू कर दी। भागने की वजह से वह बच निकले। पर गोली लगने से उनका पड़ोसी घायल हो गए।

इसी प्लानिंग के साथ करीब 6 से 7 अपराधी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। मगर, एक गोली पड़ोसी अशोक राय के पैर में लग गई और वो घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए कुर्जी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दुकान बंद कर घर जाना थापरमेश्वर राय के अनुसार दीघा के पाटीपुल इलाके में उनकी दुकान है। रात को दुकान में ही एक मीटिंग हुई थी। उसके बाद 10:30 बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button