अपराध
पंचायत मे राजीनामा की बात न मनाने की रंजिश को लेकर की फायरिंग

किशनी,थाना क्षेत्र के गाव नगला महुआ निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है की उनका राधामोहन से हत्या के प्रयास का एक मुकदमा 2014 से न्यायलाय में विचाराधीन है। इसी मुकदमे मे राजीनामा के लिए मे होली से तीन दिन पूर्व पंचायत बुलाई थी।
कार की टक्कर से युवक की मौत रिपोर्ट दर्ज
मेरे द्वारा राजीनामा की मना करने की रंजिश को लेकर उपरोक्त ने खेत पर आलू खुदाई के समय तमंचे से मेरे ऊपर फायर कर दी जिसमें वह बच गया आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये अपना ट्रेक्टर छोड़कर भाग गए सूचना पर पहुची पुलिस ट्रेक्टर को थाने ले आयी ओर मामले की जांच शुरू कर दी है।