रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (Maharishi Dayanand University)के गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग

रोहतक. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) के गेट नंबर 1 के पास एक कार में सवार होकर आए युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में चार युवक गोली लगने से घायल हो गए. जिसमें से एक महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी का छात्र बताया जा रहा है. बाकी के तीन छात्रों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों छात्रों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया है, जहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा. वहीं, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच यह झगड़ा था और जिसमें यह फायरिंग हुई है.
दरअसल, आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का कार्यक्रम था. जैसे ही बंडारू दत्तात्रेय के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से निकलने के लगभग 20 मिनट बाद लाइब्रेरी तथा गेट नंबर 1 के पास ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई, जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जो कुलदीप, सुशील, विजित व हर्ष बताए गए हैं. इनमें से एक महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी का छात्र भी है. जबकि तीनों के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, जिन्हें घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई ले जाया गया. जहां से उनके परिचित चारों घायलों को निजी अस्पताल में ले गए.
इस घटना के सारे कारणों का पता चल पाएगा
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय मुख्य सुरक्षा अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि यह घटना हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के यूनिवर्सिटी से निकलने से महज 20 मिनट बाद हुई है. और कोई पैसे के लेनदेन के मामले के चलते यह दो गुटों के बीच आपसी झगड़ा था. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पीजीआई थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच- पड़ताल की. पीजीआई थाना प्रभारी प्रमोद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे. फिलहाल घायलों के बयान दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उनके ही बयान दर्ज होने के बाद इस घटना के सारे कारणों का पता चल पाएगा.
पैसों के लेनदेन को लेकर उनका कुछ विवाद हो गया
रोहतक के पावर हाउस पर एकेडमी चलाने वाले विजय कुमार ने बताया कि दीपक नाम के एक शख्स के साथ उनका पैसों का लेनदेन था और आज उसी पैसों के लेनदेन को निपटाने के लिए उन्हें यूनिवर्सिटी में बुलाया था. जहां पर पैसों के लेनदेन को लेकर उनका कुछ विवाद हो गया. जिसके चलते उन्होंने फायरिंग कर दी और उस फायरिंग में यह चार युवक घायल हुए हैं.