इमरान खान की रैली में गोलीबारी(Firing)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और इमरान खान की रैली में गुरुवार को गोलीबारी (Firing) हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद फैसल जावेद समेत 13 अन्य घायल हो गए. इस हमले के विरोध में इमरान खान के समर्थकों ने देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान का मार्च पंजाब के वजीराबाद इलाके में पहुंचा था. वह जिस कंटेनर पर मौजूद थे, उसके करीब फायरिंग हुई. पीटीआई नेता इमरान इस्माइल ने बताया कि पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के दोनों पैरों में तीन गोलियां लगी हैं, जिन्हें सर्जरी कर निकाल दिया गया है. बुलेट के कुछ टुकड़े अब भी मौजूद हैं. हमले के वक्त इस्माइल पीटीआई चीफ इमरान खान के बगल में ही खड़े थे. उन्होंने बताया कि हमलावर ने AK-47 से फायरिंग की और वह कंटेनर के बिल्कुल करीब था.
इमरान खान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनके डॉक्टर फैसल सुल्तान ने बताया कि इमरान खान के दाहीने पैर के टिबिया बोन में गोली लगी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. इधर, PTI के सेक्रेटरी जनरल असद उमर ने गुरुवार को दावा किया कि इमरान खान की हत्या के प्रयास के पीछे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और एक सीनियर मिलिट्री ऑफिसर अधिकारी का हाथ है. इमरान खान के एक करीबी सहयोगी के हवाले से CNN-News18 को मिली विशेष जानकारी में, पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने खुद पर हमले के तुरंत बाद कहा कहा, ‘मुझे पता है कि वे मुझे मारना चाहते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि अल्लाह मेरी रक्षा कर रहा है. मैं लड़ूंगा.’ इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां दे रहे हैं…
, सर्जरी सफल
इमरान खान के दोनों पैरों में तीन गोलियां लगी हैं, जिन्हें सर्जरी कर निकाल दिया गया है. बुलेट के कुछ टुकड़े अब भी मौजूद हैं. पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की हालत स्थित है और वह खतरे से बाहर हैं. संयुक्त राष्ट्र के बाद दूसरे सबसे बड़े अंतर-सरकारी संगठन, 57 सदस्य’देशों वाले इस्लामिक सहयोग संगठन यानी ओआईसी ने कहा है कि वह सुरक्षा और स्थिरता के लिए किसी भी खतरे के खिलाफ इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के साथ खड़ा है और इसे और देश में राजनीतिक स्थिरता और समृद्धि की कामना करता है.
न हम डरते हैं…न डरेंगे, आखिरी सांस तक लड़ेंगे- फैसल जावेद
पीटीआई सांसद फैसल जावेद खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, इमरान खान इस हमले में बाल बाल बचे हैं. उनका ऑपरेशन हुआ है, वह बिलकुल ठीक हैं. कल मीटिंग भी रखी है. हमारी जिहाद जारी रहेगी. हम जब तक हकीकी आजादी हासिल नहीं कर लेते, हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे. न हम डरते हैं, न हम डरेंगे.