मोंटेनेग्रो के सेटिनजे शहर में गोलीबारी से 10 लोगों की मौत
पॉडगोरिका : यूरोपीय देश (firing) मोंटेनेग्रो के सेटिनजे शहर में गोलीबारी (firing) हुई। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। चीफ ब्रजनिन ने बताया कि हमला पारिवारिक विवाद के चलते हुआ।
पारिवारिक विवाद क्या था, किस वजह से शख्स ने इस तरह गोलीबारी की, पुलिस ने फिलहाल इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।ऐसे में इस घटना के बाद लोगों के मन में डर है। मोंटेनेग्रो के प्रधानमंत्री ड्रिटन अबाजोविक ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा- सेटिनजे में एक सनसनीखेज वारदात से शहरवासी सदमे में हैं।
मोंटेनेग्रो के पुलिस चीफ जोरान ब्रजनिन ने कहा- हमलावर की उम्र 34 साल थी। उसने सबसे पहले 2 बच्चों और उनकी मां को गोली मारी। ये तीनों उसके घर में किराए पर रहते थे। बच्चों की उम्र 8 और 11 साल थी।इसके बाद उसने घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान 7 लोगों को गोली लगी और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राजधानी पॉडगोरिका से 36 किलोमीटर दूर सेटिनजे में हुए हमले में 6 लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. जिस जगह पर ये गोलाबारी की गई है।
वो इलाका राजधानी पॉडगोरिका से 36 किलोमीटर दूर है. मोंटेनिग्रो पर्यटन के लिहाज से एक शानदार जगह है. मोंटेनिग्रो के लिए ये महीना काफी मुनाफे वाला माना जाता है. क्योंकि अगस्त महीने में पर्यटक बड़ी संख्या में यहां घूमने आते हैं. लेकिन इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी है.