main slideदिल्ली

दिवाली की रात जमकर फूटे पटाखे, जहरीली बनी दिल्ली-एनसीआर की हवा,

दिवाली के बाद मंगलवार की सुबह दिल्ली में स्मॉग की मोटी चादर बिछी दिखी. दिवाली के रात हुई आतिशवाजी के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक किस इलाके की हवा ज्यादा खतरनाक है, जानिए. दिवाली की रात जमकर फूटे पटाखे, जहरीली बनी दिल्ली-एनसीआर की हवा, हो रहा पानी का छिड़काव ,दिवाली के बाद मंगलवार की सुबह जहां दिल्ली में स्मॉग की गहरी चादर दिखी, वहीं दिल्ली सहित एनसीआर में दिवाली के दौरान पटाखों और आतिशबाजी की वजह से कई शहरों की हवा अचानक जहरीली हो गई है. मंगलवार की सुबह दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अचानक खतरनाक हो गया है.

इससे आने वाले दिनों में राजधानी की हवा और भी जहरीली हो जाएगी. दिवाली में दिल्ली में पटाखों का शोर तो कम था लेकिन प्रदूषण का जोर ज्यादा रहा. दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, जहांगीरपुरी में हवा सामान्य से 10 गुना ज़्यादा प्रदूषित हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में वृद्धि के खिलाफ एक उपाय के रूप में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा आनंद विहार फुट ओवर ब्रिज के आसपास के क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button