रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले एकमात्र पुल पर आग
2014 में (fire on the bridge) रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था। रूस इसी के जरिए यूक्रेन जंग के लिए सैन्य साजो सामान भेज रहा है। रूस के बीच स्थित क्रॉसिंग पर स्थित पुल पर लॉरी में विस्फोट (fire on the bridge) के कारण आग लगने की घटना से आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। रूसी कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप और रूस के बीच स्थित क्रॉसिंग पर स्थित पुल पर एक लॉरी में विस्फोट के कारण यह आग लगी।
राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति (एनएसी) के हवाले से बताया कि आज छह बजे से तमन प्रायद्वीप की ओर से क्रीमियन पुल के सड़क वाले हिस्से में एक ट्रक को धमाके से उड़ा दिया गया। यूक्रेन की सेना का प्रमुख निशाना रहा है। यूक्रेन रूसी सेना की रसद रोकने के लिए उस पर लगातार हमला कर रहा है। यह क्रॉसिंग यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्र से 100 मील से अधिक दूर है। आग की वजह अभी पता नहीं चली है। घटना के वीडियो फुटेज में वहां से गुजर रही एक ट्रेन में भी आग लगी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही बगल के रोड क्रॉसिंग पर भी टैंकर जलते नजर आए।