main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंराज्य
करोलबाग स्थित जूते के बाजार मे आग, 39 दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंची

नईदिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके में स्थित जूते के बाजार में रविवार की सुबह जबरदस्त आग लग गयी । दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी । दमकल विभाग ने बताया कि सूचना मिलते ही 39 दमकल गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया और आग को नियंत्रित कर लिया गया ।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ”करोलबाग स्थित जूते के बाजार में आग लगने की सूचना सुबह सवा चार बजे के करीब मिली और इसके बाद 39 दमकल गाडिय़ों को तत्काल मौके पर भेजा गया।
13 प्राथमिकियां दर्ज, अब तक 300 से अधिक आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग के कारणों का अभी पता चला नहीं चला है ।