बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पॉलीथिन कंपनी में आग

राई । लिवासपुर गांव (fire) स्थित पॉलीथिन कंपनी में आग लगने से कंपनी में आग (fire) तेजी से फैल रही थी। पड़ोसी के मकान तक आग पहुंचने से आसपास के सभी मकानों में रह रहे श्रमिकों में हडकंप मच गया। हालात में अपने- अपने कमरों से बाहर निकल गए। दमकल गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन पॉलीथिन में आग लगने के कारण आग बढ़ती ही चली गई।
करीब 10 बजे आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि उन्हें रात को एक बजे पर आग लगने की सूचना मिली थी। उसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नही हुए हैं। कंपनी में पॉलीथिन व गत्ता होने की वजह से आग शार्ट सर्किट या बीड़ी से लग सकती है। दमकल विभाग की टीम नही आती तो ज्यादा नुकसान हो जाता। श्रमिकों ने भी दमकल विभाग की टीम की काफी मदद की।