उत्तर प्रदेशबडी खबरेंलखनऊ

हजरतगंज की कोचिंग ग्रैविटी सेंटर में आग

लखनऊ । लखनऊ (gravity center) में होटल लेवाना में हुए अग्निकांड के बाद हजरतगंज की कोचिंग ग्रैविटी सेंटर (gravity center) में आग भड़क गई। ये कोचिंग सेंटर कैलाश कला अपार्टमेंट में चलती है। जिस वक्त आग लगी। कोचिंग में सौ से ज्यादा स्टूडेंट और स्टाफ मौजूद था। खिड़कियां और एमरजेंसी एक्जिट भी नहीं मिले हैं।

कमिश्नर ने कहा कि बिल्डिंग को सील किया जा रहा है। साथ ही शहर में संचालित हो रहे सभी शैक्षिक संस्थानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।बच्चों ने घबराकर कोचिंग की खिड़कियां के कांच तोड़ दिए। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंच गई।

दमकल कर्मियों ने बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इससे आग लग गई। इसके बाद भगदड़ मच गई। मगर बिल्डिंग की सीढ़ियां इतनी संकरी थी कि ज्यादातर बच्चे ऊपर ही फंस गए। सूचना मिलते ही दमकल पहुंची। एक-एक करके बच्चों को बाहर निकाला गया।

यहां फायर सेफ्टी के अरेंजमेंट भी नहीं मिले हैं।वॉशरूम का एरिया काफी छोटा था। यही नहीं जिन कमरों में कोचिंग चल रही थी, वहां भी धुंआ निकलने के लिए एक छोटी सी खिड़की के अलावा कोई अन्य जगह नहीं थी। जांच में सामने आया कि ग्रैविटी कोचिंग की ये ब्रांच इसी साल खोली गई है।

अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर ये कोचिंग चल रही थी। दोपहर करीब 12 बजे बिजली के पैनल में धमाका हुआ। कैलाश कला बिल्डिंग में 4 फ्लोर हैं। इसमें 8 कोचिंग संचालित हो रही हैं। जिस वक्त बिल्डिंग के दूसरे तल पर ग्रेविटी कोचिंग में आग लगी, उस समय पूरी बिल्डिंग में 100 से अधिक लोग मौजूद थे। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने कहा कि बिल्डिंग में बच्चों को जिस तरह दो हॉल में पढ़ाया जा रहा है, वो किसी भी लिहाज से सुरक्षित नहीं है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button