
Uttarakhand: गांधी पार्क के सामने बेक मास्टर नाम की बेकरी में सोमवार रात आग लग गई। आग के कारण बेकरी में लगे एसी कंप्रेसर में जोरदार धमाका भी हुआ। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद 6 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। बेकरी मालिक मनराज जौली और कारीगर सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात करीब साढ़े दस बजे किसी ने दुकान के अगले हिस्से से धुआं निकलते देखा और इसकी सूचना मनराज को दी।