जूता फैक्ट्री में भड़की आग

ग्वालियर। नवदुर्गा (raging fire) उत्सव के चलते त्योहारी सीजन की शुरुआत और उसके बाद सहालग है, फैक्ट्री में जूता-चप्पल बनाने के लिए प्लास्टिक, फॉम व केमिकल के साथ ही तैयार माल रखा हुआ था। जिसकी वजह से कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री (raging fire) में काम कर रह ।
ग्वालियर में जूता फैक्ट्री में भड़की आग देर रात काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड की 72 गाड़ियों ने करीब 9 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के विकराल रूप को देखते हुए मालनपुर और एयरफोर्स से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गईं। पुलिस का दावा है कि सभी मजदूर सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।
आग बुझाने में एयरफोर्स की दमकलों की भी मदद ली गई। आग करीब 2 बजे फैक्ट्री में लगे बिजली का मीटर फटने से लगी। जिसने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। फैक्ट्री से धुएं के गुबार उठते दिखे। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिश की।
20 मिनट के अंदर ही शहर की सभी फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई थीं। मालनपुर और एयरफोर्स से भी फायर बिग्रेड को बुलाया गया था। आग लगने के समय फैक्ट्री में काम चल रहा था। अंदर 25 के करीब कर्मचारी फंसे थे। जैसे ही, आग बढ़ने लगी, तो वह छत की तरफ आए। आसपास कूदकर जान बचाई। अंदर आग से किसी के भी झुलसने की खबर नहीं है। हड़बड़ाहट में कुछ लोगों के गिरने से मामूली चोट जरूर लगी है।