डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज(Dungarpur ) में धधकी आग
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर(Dungarpur ) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एनआईसीयू में शनिवार देर शाम को अचानक आग लग गई. आग से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. आग लगने का पता लगते ही एनआईसीयू में भर्ती सभी 12 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया. इससे किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. 3 फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. आग की वजह एनआईसीयू के सभी उपकरण जल गए. अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की जांच करवा रहा है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नई बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर नया एनआईसीयू बनाया गया है. इस एनआईसीयू में शनिवार देर शाम के समय अचानक आग धधक उठी. उस समय एनआईसीयू में 12 नवजात बच्चे भर्ती थे. वार्ड में उनके साथ कुछ परिजन और कुछ स्टाफ भी मौजूद था. वार्ड से आग की लपटें उठती देखकर वहां मौजूद परिजन चिल्लाए. इसके बाद वार्ड में अफरातफरी मच गई.
फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों से पाया आग पर काबू
आग देखकर वहां तैनात स्टाफ सबसे पहले नवजात बच्चों को बाहर निकालने में जुट गया. इसके बाद परिजन भी अपने अपने बच्चों को लेकर बाहर निकल गए. थोड़ी ही देर में आग और ज्यादा धधकने लगी. वार्ड से आग की लपटों से साथ ही धुंआ उठने लगा. इस पर अस्पताल का दूसरा स्टाफ भी दौड़कर आया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर समेत कई डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मौक पर पहुंच गया. डूंगरपुर नगर परिषद से फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके बुलाई गई.
सेंट्रल एसी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है वजह
वहीं अस्पतालकर्मी फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने में लग गए. करीब घंटेभर बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक आग की वजह से एनआईसीयू वार्ड के सभी उपकरण जल गए थे. आग की ये घटना वार्ड के सेंट्रल एसी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई बताई जा रही है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस पूरे मामले की जांच करवाएगा. इसके बाद ही आग के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.
नवजात बच्चों को पुराने एनआईसीयू में शिफ्ट किया
आग की घटना के बाद एनआईसीयू में भर्ती सभी नवजात बच्चों को एमसीएच बिल्डिंग के पुराने एनआईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टर्स की टीम नवजात बच्चों की देखभाल में जुटी है. गनीमत रही की सभी नवजात बच्चे सुरक्षित हैं. लेकिन आग हादसे को याद आते ही उनके परिजन सिहर उठते हैं.