नकल जैसे घिनौने कृत्य में संलिप्त पाये जाने पर दर्ज होगी एफ. आई. आर. – अविनाश कृष्ण सिंह

मैनपुरी – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन, शांतिपूर्वक, त्रुटिरहित एवं सुचिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु तैनात स्टेटिक, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को सम्बोधित करते हुये कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा को शांतिपूर्ण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, परीक्षाओं को नकल विहीन सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका केन्द्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों को निभानी है, लेकिन आप सबको भी परीक्षा पर पैनी नजर रखनी है। उन्होने कहा कि खासतौर पर मुख्य परीक्षा वाले दिन सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट निरतंर भ्रमणशील रहकर अपने-अपने सेक्टर, जोन के परीक्षा केन्द्रों की निगरानी करें, स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रत्येक परीक्षा में समय से उपस्थित होकर अपनी देख-रेख में प्रश्न पत्र खुलवायें, पूरी परीक्षा अवधि में सीसीटीवी कैमरे मय वॉयस रिकार्डर के क्रियाशील रहें. परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की मूलभूत सुविधाओं यथा पीने हेतु स्वच्छ पानी, परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रहे।
श्री सिंह ने कहा कि परीक्षा अवधि में ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे परीक्षा की सुचिता पर आंच आए यदि परीक्षा की सुचिता भंग हुयी या नकल का प्रयास हुआ तो सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेजा जायेगा। उन्होने स्टेटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचे, स्ट्रॉग रूम के डबल लॉक की एक चाबी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रहे परीक्षा के दिन अपनी मौजूदगी में डबल लॉक खुलवाकर उससे प्रश्न पत्र निकाले जायें, स्ट्रॉग रूम का सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहें, स्ट्रॉग रूम में कोई अनाधिकृत व्यक्ति किसी भी दशा में प्रवेश न करे,
परीक्षा समाप्त होने के उपरांत स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने सामने ही उत्तर पुस्तिकाओं की सीलिंग पैकिंग, मिलान का कार्य करायें, अवशेष प्रश्न पत्र स्ट्रॉग रूम की दूसरी डबल लॉक अलमारी में रखवाने के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र छोड़ें, पुलिस के साथ उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल संग्रह केन्द्र तक पहुंचाये जायें। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में स्टेटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र के प्रत्येक कक्ष का निरतर भ्रमण करते रहें, परीक्षा केन्द्र के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भी प्रत्येक कक्ष की निगरानी की जाये. प्रत्येक परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की जद में रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों को हिदायत दें कि परीक्षा की सुचिता से कोई समझौता नहीं होगा यदि किसी के मन में शंका है या परीक्षा में नकल कराने का कोई भ्रम है तो दूर कर ले यदि किसी ने नकल जैसे घिनौने कृत्य में सम्मलित होने का प्रयास भर किया तो उसे गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे।
उन्होने कहा कि नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए 105 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 06 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है, 05 सचल दस्ते परीक्षा अवधि में निरतंर कियाशील रहकर परीक्षा पर पैनी नजर रखेंगे, जिला के वरिष्ठ अधिकारी भी परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे. सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगगा, जिन परीक्षा केंद्रों की छबि ठीक नहीं है या गत परीक्षाओं में कोई विघ्न पैदा हुआ है, उन परीक्षा केंद्रों पर स्थानीय अभिसूचना इकाई के माध्यम से निगरानी करायी जाएगी, ऐसे परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ की भी सीधी नजर रहेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल किशनी, कुरावली नवोदिता शर्मा, अंजलि सिंह, गोपाल शर्मा, आर.एन. वर्मा, युगान्तर त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कुमार मित्तल, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा के अलावा सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सचल दल के रूप में तैनात अधिकारी आदि उपस्थित रहे।