अपराध
विवाहित बेटी के नामजद के साथ चले जाने पर दी पुलिस को तहरीर
किशनी- : जनपद इटावा,थाना ऊसराहार के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उनकी 23 वर्षीय बेटी अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ अपनी बड़ी बहन के घर थाना क्षेत्र के एक गांव में आई हुई थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि 13 फरवरी को जनपद औरैया थाना एरवा कटरा के एक गांव निवासी नामजद उनकी बेटी को बच्चा समेत लेकर चला गया। इसके पहले भी उक्त आरोपी उनकी बेटी को लेकर चला गया था। बाद में राजीनामा हो गया था। इस बार दोबारा वही आरोपी उनकी बेटी को उनकी बड़ी बेटी के घर से लेकर चला गया। जाते समय उनकी बेटी अपनी बहिन के घर से 20 हजार रुपये भी साथ ले गई है।