BSSC के पेपर लीक मामले में FIR दर्ज
पटना। किसी (paper leak) सेंटर से पेपर लीक होने का शक BSSC का एग्जाम दो पालियों में पहली पाली सुबह 10:15 बजे से शुरू हुई थी, जिसे दोपहर 12:15 बजे तक चलना था। क्वेश्चन पेपर सीधे एग्जामिनेशन (paper leak) सेंटर ऑफिस आए बगैर ही जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल मामले की जांच EOU ने शुरू किया तो टीम के हाथ काफी जानकारियां लगी।
http://श्रीलंका को नहीं मिल पाएगी आईएमएफ से मंजूर कर्ज की रकम
एग्जाम का क्वेश्चन पेपर किसी एग्जामिनेशन सेंटर से ही लीक हुआ है। इसी पॉइंट पर जांच भी चल रही है। स्पेशल टीम ने दो जगहों पर छापेमारी कर काफी हद तक मामले में EOU की स्पेशल टीम को लीड मिल चुकी है। पटना पुलिस ने केस की जांच करते हुए काफी सबूत जुटाकर केस में बड़ी गिरफ्तार हुई, उसने सबको चौंका दिया था।
http://रूस मुक्त अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए खतरा
एग्जाम शुरू होने के महज 45 मिनट के अंदर ही इसका पेपर लीक हो गया। एग्जाम के स्टैटिक मजिस्ट्रेट के बयान पर केस को आर्थिक अपराध इकाई ने दर्ज किया है। आधिकारिक तौर पर जल्द ही केस का खुलासा हो जाएगा। मामला सामने आने के बाद से ही EOU एक्टिव केस की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।