पटनाबिहार

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज( प्रशांत किशो)

पटना: जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर  ( प्रशांत किशो) के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज की गई है। उन पर छात्रों को उकसाने और हंगामा करवाने का आरोप है। इसके अलावा जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी FIR हुई है। वहीं करीब 21 नामजद और 700 अज्ञात के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।

क्या है पूरा मामला?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के पेपर लीक मामले के बाद आज छात्र पटना के गांधी मैदान में जुटे थे और लगातार प्रदर्शन कर सीएम आवास घेरने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान छात्रों के प्रदर्शन में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर भी शामिल हुए थे। दरअसल छात्र लगातार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने की मांग कर रहे थे। इससे पहले पटना जिला प्रशासन ने आयोग के अधिकारियों से बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन इसे छात्रों ने ठुकरा दिया था।

छात्रों पर हल्का लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल
प्रदर्शन पर अड़े छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद भी छात्र नहीं मानें तो उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे छात्र सीएम आवास की ओर आगे बढ़ रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है।

पटना जिला प्रशासन ने क्या कहा?
पटना जिला प्रशासन ने बताया कि 28 दिसंबर को शाम 5.30 बजे जन सुराज पार्टी द्वारा गांधी मैदान, गांधी मूर्ति के सामने छात्र संसद के आयोजन हेतु सूचना दी गई थी, जिसे जिला प्रशासन, पटना द्वारा नियमानुसार अस्वीकृत करते हुए आवेदक को ससमय सूचित कर दिया गया था। फिर भी दिनांक 29 दिसंबर को इस पार्टी के द्वारा गांधी मूर्ति के पास अनधिकृत रूप से लोगों की भीड़ इकट्ठा कर उन्हें उकसाया गया और विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई। इसके बाद इनके द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ जेपी गोलंबर तक बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया और सड़क जाम कर दी गई। वहां पर मुस्तैद दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का–मुक्की भी की गई।

प्रशासन ने बताया कि इन लोगों के द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए लाउड स्पीकर को भी क्षतिग्रस्त किया गया। प्रशासन द्वारा बार–बार अनुरोध के बाद भी इन लोगों के द्वारा प्रशासन के दिशा–निर्देशों का उल्लंघन करते हुए लोक व्यवस्था भंग की गई। जब भीड़ बेक़ाबू हो गई तो जेपी गोलंबर के पास भीड़ को छोड़कर निकल लिया गया। उन लोगों के द्वारा मुख्य सचिव को ज्ञापन देने के लिए पांच लोगों का डेलीगेशन भेजने की बात की गई, लेकिन आपसी सहमति नहीं बनने के कारण लोगों का नाम भी नहीं दिया गया।

आखिर में लगभग 100 की संख्या में लोग जेपी गोलंबर से हटने को तैयार नहीं थे। इसलिए प्रशासन द्वारा पानी की बौछार और हल्का बल प्रयोग कर इन्हें हटाया गया और स्थिति को सामान्य किया गया। अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा करने, लोगों को उकसाने तथा विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में 21 नामजद एवं 600 से 700 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कानून-व्यवस्था को भंग करने के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

किन लोगों के खिलाफ हुई FIR?
मनोज भारती (अध्यक्ष जन सुराज पार्टी) रह्मांशु मिश्रा, कोचिंग संचालक निखिल मणि तिवारी ⁠सुभाष कुमार ठाकुर ⁠शुभम स्नेहिल प्रशांत किशोर ( एवं 2 बाउंसर जो उनके साथ थे) ⁠आनंद मिश्रा ⁠आर के मिश्रा ( राकेश कुमार मिश्रा )⁠विष्णु कुमार ⁠सुजीत कुमार (सुनामी कोचिंग)कुल 21 नामजद और 600–700 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button