main slideप्रमुख ख़बरेंव्यापार

financial year 2012 में कर संग्रह 27.07 लाख करोड़ रुपए किया गया Record !

31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष(financial year) में भारत का टैक्स कलेक्शन 27.07 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। आय और अन्य प्रत्यक्ष करों के साथ-साथ अप्रत्यक्ष करों में बढ़ोतरी से ये इजाफा हुआ। राजस्व सचिव तरुण बजाज ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के दौरान 27.07 लाख करोड़ रुपये का सकल कर संग्रह 22.17 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान की तुलना में है। उत्पाद शुल्क जैसे अप्रत्यक्ष कर बजट अनुमान से 1.88 लाख करोड़ रुपये अधिक हैं।

China के शंघाई शहर के लोग सख्त लाकडाउन के चलते गुस्से में

उन्होंने कहा कि 11.02 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान के मुकाबले अप्रत्यक्ष कर संग्रह 12.90 लाख करोड़ रुपये था। बजाज ने कहा कि प्रत्यक्ष करों में जहां 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं अप्रत्यक्ष कर संग्रह में पिछले वित्त वर्ष में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वित्त वर्ष(financial year) 2012 में टैक्स-टू-जीडीपी अनुपात बढ़कर 11.7 प्रतिशत हो गया, जो वित्त वर्ष 2011 में 10.3 प्रतिशत था। यह 1999 के बाद सबसे ज्यादा था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button