UP में जल्द होगा फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट का गठन
लखनऊ । आर्थिक (intelligence unit) अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस (intelligence unit) यूनिट का गठन किया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने जांच एजेंसियों को लंबे समय से पेंडिंग मामलों की जांच तय समय से पूरी करने के निर्देश दिए है। आर्थिक अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट का गठन किया जाना ज़रुरी है।
सीएम ने कहा कि हर यूनिट में SPO की नियुक्ति होनी चाहिए। मेरिट के आधार पर ज्यादा से ज्यादा मामले CBCID को दिए जाने चाहिए। CBCID के समक्ष लंबित सभी प्रकरणों का समयबद्ध रूप से निस्तारित कराया जाए। CBCID को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI और एजेंसियों से बेहतर तालमेल बनाए रखना चाहिए।
सीएम योगी ने अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 27 विशेष न्यायालय हैं। सभी केवल 05 स्थानों पर स्थापित होने के कारण विवेचना के दौरान माल अभियुक्त पैरवी आदि के कार्यों में अत्यधिक समय लगता है। देश की बेहतरीन जांच एजेंसियों में स्थान दिलाने के लिए हमें आवश्यक सुधार करना होगा। सांगठनिक बदलाव हों या तकनीकी अपग्रेडेशन हर क्षेत्र में व्यापक सुधार की कार्ययोजना तैयार करें।