चकरोड नाप रहे लेखपाल से की अभद्रता,तीन नामजदों पर रिपोर्ट दर्ज !
किशनी – थाना क्षेत्र के गांव भवानीगढ़ में चक मार्ग पर कब्जे की शिकायत पर लेखपाल पैमाइस करने गए थे।इस चक मार्ग पर ग्रामीण कब्जा किये हुए थे।पैमाइस करते समय नामजदों ने लेखपाल के साथ अभद्रता कर सरकारी कार्य मे बाधा डाली।पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसडीएम आरएन वर्मा से चकमार्ग पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी।
एसडीएम ने लेखपाल को चकमार्ग को चिन्हित करने भवानीगढ़ भेज दिया।मंगलवार को लेखपाल स्वदेश कुमार पैमाइश करने गए उसी समय पैमाइस करने के दौरान चक मार्ग पर जो लोग कब्जा किए थे उन लोगों ने लेखपाल के साथ गाली गलौज अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल स्वदेश कुमार ने चक मार्ग पर कब्जा किए आदेश व उपदेश यादव पुत्र श्याम सिंह और रजनेश यादव पुत्र रामप्रकाश के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी। जिस पर नामजदो के विरुद्ध पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।