सचिवालय कर्मचारी बन की पांच लाख ठगी,आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज !

बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने पुलिस उपाधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में कहा कि एक युवक ने सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। जब पैसे वापस मांगे तो झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी। पुलिस उपाधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव नगला शिम्भू निवासी महावीर सिंह पुत्र सूबेदार सिंह ने सी ओ भोगांव को दिये शिकायती पत्र में कहा कि उसकी मुलाकात तहसील भोगांव में रुपेंद्र सिंह पुत्र जयवीर सिंह निवासी वोहसिया चुपन्ना थाना सौरिख जनपद कन्नौज से हुई तो उसने बताया कि वह सचिवालय लखनऊ में कार्यरत है और वह अधिकारी से मिलकर नौकरी लगवा देता है।
मैंने उसकी बात पर विश्वास करके अपने लड़के की नौकरी लगवाने के लिए तीन लाख रुपए नकद रुपेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार पुत्रगण जयवीर सिंह निवासी उपरोक्त व रघुवीर सिंह निवासी पालनपुर थाना तालिग्राम कन्नौज को दे दिए। उसके बाद दो लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिये । नौकरी लगवाने को लेकर बार बार टालता रहा जब फोन से सम्पर्क किया तो रुपया वापस करने का आश्वासन देता रहा । जव उसने 2 अप्रैल 2023 को फोन किया तो रुपेंद्र ने धमकी दी कि तुम्हारे रुपए भी वापस नहीं करूंगा और कोई कार्यवाही की तो तुम्हें उल्टे झूठे केस में फंसा देंगे। सी ओ भोगांव सुनील कुमार सिंह के आदेश पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।