लौटी बारात का निमंत्रण कर घर वापस जा रहे लोगों के साथ मारपीट !
विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – जाफर गंज, फतेहपुर, l दावत खाकर घर वापस जा रहे लोगो के साथ मारपीट।पांच लोग घायल ।दो की हालत चिंताजनक। दूसरे पक्ष का आरोप छेड़खानी को लेकर हुवा विवाद।दोनो पक्षों ने दी पुलिस को तहरीर ।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी । जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इटरा गांव निवासी केशनलाल सोनकर के पुत्र अमर लाल की बारात सोमवार को कानपुर जनपद के सजेती थाना क्षेत्र के गांव पड़री गांव गई थी। मंगलवार को घर में पार्टी थी। जिसमे थाना क्षेत्र के गडी गांव निवासी केशन सोनकर के रिश्तेदार पवन कुमार एवम भतीजी बिमलेश देवी भी आई थी ।
खाना खाकर वापस रात्रि नौ बजे के करीब मोटर साइकिल से गांव वापस जा रहें थे। आरोप है कि शुभम ,प्रमोद कुमार इंद्र बहादुर ,दिब्यांशु ,एवम चार अज्ञात लोग रास्ते में खड़े थे हॉर्न बजाने पर अक्रोशित हो गए ।मोटर साइकिल रोककर मारपीट व गाली गलौज करने लगे । केशन लाल का आरोप है कि शोर सुनकर मेरा पुत्र रामचंद्र रिश्तेदार बाबू , महेंद्र राजेश ,भूपेंद्र भी पहुंच गए जिन्हें लाठी डंडों से बुरी तरह से घायल कर दिया।रामचंद्र ,महेंद्र को गंभीर चोटे आई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बिमलेश देवी के जेवरात छीन लिए। वही समर बहादुर की पुत्री भावना देवी ने आरोप लगाया है कि बड़ी बहन के साथ रात्रि के करीब नौ बजे शौच क्रिया से वापस घर आ रही थीं।तभी गांव के ही छोटा एवम मुकेश यादव व गड़ी गांव के दो अन्य लोगो ने बुरी नीयत से दबोच लिया ।शोर मचाने पर परिवार के लोग पहुंच गए ।दोनो पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों से तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है ।