अपराध

पुरानी रंजिश पर की मारपीट,दोनों पक्षों ने दी तहरीरें !

किशनी – शैलेश पाल पत्नी रजनेश पाल निवासी डवाह रठेह ने तहरीर दी कि सुबह के समय उनके गांव के जितेन्द्र उर्फ रामू व राजीब पुत्रगण वांकेलाल,नीलमदेवी पत्नी राजीब,मौरश्री पत्नी सकटूलाल ने पुरानी रंजिश को लेकर उनको गालियां दीं और मारपीट की। जिससे वह घायल होगई।दूसरे पक्ष से राजीब ने तहरीर देकर रजनेश पुत्र प्रहलाद,शनी व मनू पुत्रगण रजनेश तथा शेलेशपाल के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button