अपराध
पुरानी रंजिश को लेकर की मारपीट !
किशनी –सुखरानी पत्नी जयवीर निवासी सुल्तानपुर सौनासी ने तहरीर दी कि उन्होंने अपने खेत में फसलों की रखवाली के लिये लकडी लगा दी थी। इसी से चिढ कर उनके गांव के अतरसिंह पुत्र शंकरलाल,सुनील व अनिल पुत्रगण जगदीशएअनुज पुत्र अतरसिंह,अमित पुत्र सतीश यादव ने लाठी,डण्डे तथा तमंचा लेकर उनकी पुत्रवधू बबली पत्नी सुदेश कुमार तथा उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।