अपराध
शराबी के साथ दूसरों की मारपीट। आरोप लगादिया अनुज वधू पर !
मैनपुरी – किशनी मेघादेवी पत्नी विजेन्द्र जाटव निवासी शमशेरगंज ने बताया कि उनके जेठ अरविन्द पुत्र राजबहादुर शराब का आदी है। शराब के नशे में उसकी गांव के लोगों ने मारपीट करदी। इसके बाद वह उनके घर पर आया जबकि उनके पति घर पर नहीं थे। आरोप है कि जेठ ने मारपीट का आरोप उनपर लगा दिया और गालीगलौज कर मारपीट की। जब उनके पति उलाहना दिया तो उनको पीटा।