अपराध
अवैध तौर पर कब्जाई जमीन को छुड़वाने की शिकायत पर की मारपीट
किशनी।मीना देवी पत्नी आदेश कुमार निवासी कमलपुर ने पुलिस को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि वह असहाय विधवा है तथा मजदूरी कर किसी तरह अपने बच्चों का पेट पाल रही है। उनका कहना है कि उनकी जमीन को कुछ रसूखदार लोग अबैध तौर पर कब्जाये है।उक्त जमीन को छुडबाने के लिये उन्होंने 15 दिन पूर्व एसडीएम से शिकायत की तो इससे चिढ कर उनके ही गांव के रसूखदार उनके घर में घुस आये और गालीगलौज करने लगे। मना करने पर उक्त ने उनको गलत नियति से पकड लिया और कहा कि तुझे मुंह दिखने के लिये भी नहीं छोडेंगे। उक्त लोग उनपर टूट पडे और उनके कपडे फाड डाले। उनकी चीखपुकार सुनकर तथा पडोसियों के आने पर उन्होंने उनकी मारपीट की और भाग गये। पुलिस जांच कर रही है।