कन्नौज

महिलाओं को डीजे पर नाचने के लिये जबरन खींचने से रोकनेपर की मारपीट

किशनी,डीजे पर डांस करने को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। हर क्षेत्र में इस प्रकार की घटनायें सुनी व देखी जा रहीं है। थानाक्षेत्रके गांव नगला दिनू निवासी अमरेश कुमार पुत्र गंगाराम जाटव ने तहरीर दी कि 17 फरवरी की राम उनके गांव में अशोक कुमार पुत्र पूरनलाल की पुत्री की शादी थी।

नैगवाँ में हादसे का कारण बन सकती है जर्जर हाईटेंशन लाइन,ढ़ीले तार,टूटे इंसुलेटर व गिरासू पोल से दुर्घटना की आशंका

वहीं पर चल रहे डीजे के डांसिंग फ्लाॅर पर उनके गांव के चरनसिंह पुत्र रामदीन,अभिषेक पुत्र रामलाल,भोले पुत्र नामालूम जो कि चरनसिंह के दामाद हैं। मोनिका पुत्र चरनसिंह,सुलेखा पत्नी चरनसिंह तथा दो अज्ञात लोगों ने उनकी पत्नी कुसमादेवी,पुत्रबधू मिथलेश पत्नी रविराज,ज्योति पत्नी सुनील को डीजे पर नाचने के लिये कहा। जब उन्होंने मना किया तो उनके हाथ पकड कर खींचा। जब उनको मना किया तो उक्त लोग गालीगलौज कर मारपीट पर आमादा होगये। शादी के अवसर पर हंगामा न करना उचित समझ कर वह चुप रहे पर बिरोधी पक्ष ने उनके खिलाफ मुकद्दमा लिखबा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button