अपराध
घर पर कब्जा करने से रोकने पर की मारपीट !
किशनी – नारायण देवी पत्नी बदनसिंह कठेरिया निवासी मोहकमपुर ने तहरीर दी कि चार मई को उनके ही परिवार के राजाराम पुत्र रामसनेही,सत्यदेव उर्फ गुड्डू पुत्र राजाराम,विपन पुत्र नरेश निवासी मोहकमपुर तथा पुनीत पुत्र मुन्नीलाल जो कि गुड्डू का साला है निवासी फदुलापुर थाना एरवाकटरा औरैया उनके घर पर कब्जा करने के उद्देश्य से दीवार तोड कर उनके घर में घुस आये। आरोप है कि घर में आते ही उक्त सभी उनके पति बदनसिंह पुत्र रामस्वरूप,पुत्रियां लक्ष्मी व उपासना,देवरानियां सुमन पत्नी सर्वेश,विमला पत्नी प्रहलाद के साथ जमकर मारपीट की।
मारपीट से सभी लोग घायल हो गये तथा उनकी हड्डी टूट गई। उक्त सभी ने उनको धमकी दी है कि यदि उन्होंने घर खाली न किया तो वह सभी को जान से मारडालेंगे। पुलिस ने कई धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।